
ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में कोविड की दस्तक
ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में कोविड की दस्तक
विराटनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूधी आमलोदा के दो विद्यार्थी कोविड पॉजिटिव
सरकार ने शहरी क्षेत्र के स्कूल बंद कर कर दी इतिश्री
ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल बंद करने का नहीं लिया निर्णय
ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल हो बंद, गाइडलाइन नहीं मानने पर हो सख्ती
जयपुर।
राज्य सरकार ने कोविड के बढ़ते संक्रमण के बाद शहरी क्षेत्र के स्कूलों को 12वीं तक बंद कर इतिश्री कर ली और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल खुले रखने का निर्णय लिया। नतीजा सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में भी कोविड ने आखिर अपनी दस्तक दे ही दी। राजधानी जयपुर के विराटनगर क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूधी आमलोदा के दो विद्यार्थी कोविड पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद पूरे स्कूल को सेनेटाइज किया गया। साथ ही स्कूल के सभी स्टाफ और बच्चों को अपना कोविड टेस्ट करवाने के लिए कहा गया। जानकारी के मुताबिक इस स्कूल के अब तक 27 विद्यार्थी कोविड पॉजिटिव आ चुके हैं।
निगम क्षेत्र की सीमा के पास संचालित हो रहे स्कूल
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है। जबकि राजधानी जयपुर सहित अन्य बड़े शहरों में निगम क्षेत्र की सीमा से सटी पंचायती क्षेत्र में बड़ी संख्या में स्कूल संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में ना केवल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पढ़ रहे हैं बल्कि शहरी क्षेत्र से बच्चे भी जाते हैं। इससे बच्चों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढऩे का खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही झोटवाड़ा, आमेर, जगतपुरा, सांगानेर सहित कई अन्य क्षेत्रों से सटे ग्रामीण इलाकों में सरकारी स्कूलों में शहरी और ग्रामीण बच्चे एक साथ पढ़ाई कर रहे हैं।
ग्रामीण इलाकों में आ रहे दर्जनों केस
शहरी क्षेत्र के बाद कोरोना अब ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से पांव पसार रहा है। जयपुर के बस्सी, गोनेर, चाकसू, जमवारामगढ़,फुलेरा, दूदू सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में अब हर कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से सटे जगतपुरा, झोटवाड़ा, आमेर सहित अन्य क्षेत्रों में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल हो बंद, गाइडलाइन नहीं मानने पर हो सख्ती
संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन कागजों पर सिमट कर रह गई है। सोमवार को प्रदेश के विभिन्न भागों में स्कूल खोले गए और गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को अब तक बंद नहीं किया गया। नतीजा एक ही दिन में एक स्कूल में दो बच्चे पॉजिटिव मिले। सरकार को गाइडलाइन जनता पर थोपने की जगह उसकी पालना सुनिश्चित करवानी चाहिए साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को भी तुरंत बंद करवाया जाना चाहिए क्योंकि कोविड का खतरा उन बच्चों को भी उसी तरह से है जैसे ही शहरी क्षेत्र में पढऩे वाले बच्चों को। राज्य सरकार को गाइडलाइन नहीं मानने वाले स्कूलों पर कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए और उनकी मान्यता रदद् करनी चाहिए।
Updated on:
10 Jan 2022 09:32 pm
Published on:
10 Jan 2022 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
