scriptCovid surge hits air travel | कोरोना अब भी हवाई सफर पर भारी, संक्रमितों में कमी आने के बावजूद नहीं बढ़ा यात्रीभार | Patrika News

कोरोना अब भी हवाई सफर पर भारी, संक्रमितों में कमी आने के बावजूद नहीं बढ़ा यात्रीभार

locationजयपुरPublished: Jun 05, 2021 10:43:34 am

Submitted by:

santosh Trivedi

देश के टॉप-15 एयरपोर्ट में शुमार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रीभार नहीं आने से एयरलाइन-एयरपोर्ट प्रबंधन परेशान हैं। धीरे-धीरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामलो में कमी आने के बावजूद यात्री अब हवाई यात्रा करने से पूरी तरह से बच रहे हैं।

indigo_plane

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर। देश के टॉप-15 एयरपोर्ट में शुमार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रीभार नहीं आने से एयरलाइन-एयरपोर्ट प्रबंधन परेशान हैं। धीरे-धीरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामलो में कमी आने के बावजूद यात्री अब हवाई यात्रा करने से पूरी तरह से बच रहे हैं। उड़ानों का संचालन बहुत कम होने से एयरपोर्ट पर बीते दस साल पहले के बराबर यात्री भार आ रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.