
राजस्थान में कोविड के कुल 33 मामले आए सामने
जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों कोविड (Covid) के बढ़ रहे केसों को देखते हुए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड (Medical and Health Department ) में आ गया है और सैम्पलिंग ( sampling) बढ़ा दी गई है। गुरुवार को 1398 लोगों के सैम्पल लिए गए। जिसमें उदयपुर में 97, टोंक36, सिरोही 49, सवाई माधोपुर 32, प्रतापगढ़ 4, पाली 57, नागौर 58, कोटा 208, जोधपुर 81, झुंझुनू में 6, झालावाड़ में 25, जालौर में 1, जैसलमेर में 3, जयपुर में 202, हनुमानगढ़ में 9, श्रीगंगानगर में 117, डूंगरपुर में 6, धौलपुर में 2,दौसा में 62,चूरू में 18, चित्तौडगढ़ में 28, बूंदी में 1, बीकानेर में 46, भीलवाड़ा में 32, भरतपुर में 12, बाड़मेर में 17, बारां ं में 13, बांसवाड़ा में 57, अलवर में 11 47 मरीजों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मंगलवार को कोविड के पॉजिटिव केस 210 रिकॉर्डकिए गए और कुल 33 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
एक्शन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, दो अप्रेल को लेंगे मैराथन बैठकें
जयपुर।
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पदभार संभालने के साथ ही सक्रियता तेज कर दी है। जोशी आने वाली 2 अप्रेल को भाजपा मुख्यालय पर मैराथन बैठकें लेंगे। इसमें भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमेटी और विधायक दल की बैठक शामिल है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक में जोशी के अलावा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित कई सदस्य हिस्सा ले सकते हैं। बैठक में आगामी चुनावी तैयारियों के साथ जन आक्रोश सभा और सरकार को घेरने वाले अन्य मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। इसी दिन दोपहर 3 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में भी कई मुद्दों पर चर्चा के साथ नेता प्रतिपक्ष के नाम पर भी मंथन होगा। इस दौरान प्रदेश पदाधिकारियों की भी बैठक आहूत की गई है।
Published on:
31 Mar 2023 12:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
