
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक
प्रदेश की पंजीकृत गौशालाओं को तिमाही अनुदान देने का मामला
जयपुर।
मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने गुरुवार को प्रदेश की पंजीकृत गौशालाओं को जनवरी से लेकर मार्च तक का अनुदान देने को लेकर बैठक ली। बैठक में गौ-पालन विभाग के अधिकारियों ने इस साल की पहली तिमाही के अनुदान देने की की कार्य योजना मुख्य सचिव को बताई। विभाग के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि 20 से 15 फरवरी तक गौशालाओं का सर्वे होगा। जो गौशालाएं अनुदान के लिए प्रार्थना पत्र देंगी उनका 1 मार्च से लेकर 30 मार्च तक औचक निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के बाद पंजीकृत गौशालाओं को अनुदान जारी कर दिया जाएगा। बीती तिमाही में गौशालाओं को 270 करोड़ का अनुदान किया गया था।
इधर, हरमाड़ा के बगवाड़ा गांव के निकट ग्रामीणों ने भैंस चोर गिरोह के संदेह में पिकअप व कार सवार आधा दर्जन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर मौके पर ही आरोपियों से पूछताछ का दबाव बनाया। करीब डेढ़ घंटे तक लोगों ने पुलिस को मौके पर ही रोके रखा। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
Published on:
07 Feb 2020 12:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
