21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST Raid: कसा शिकंजा, राज्य भर में SGST विभाग की ताबड़तोड़ रेड, बिना ई-वे बिल चल रहे 10 ट्रक जब्त

GST law violation: बिना ई-वे बिल चल रहे 10 ट्रक जब्त, SGST विभाग की बड़ी कार्रवाई, आयरन स्क्रैप के अवैध परिवहन पर छापा, कर चोरी के बड़े रैकेट का खुलासा संभव, GST कानून तोड़ने वालों पर शिकंजा, राज्य भर में SGST विभाग की ताबड़तोड़ रेड।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jul 15, 2025

प्रवर्तन शाखा ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी कर यह कार्रवाई की। फोटो-पत्रिका।

प्रवर्तन शाखा ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी कर यह कार्रवाई की। फोटो-पत्रिका।

SGST Action: जयपुर। राज्य वस्तु एवं सेवा कर (SGST) विभाग ने कर चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे आयरन स्क्रैप से भरे 10 ट्रकों को जब्त किया है। यह कार्यवाही शासन सचिव (राजस्व) एवं मुख्य आयुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग, कुमार पाल गौतम के निर्देश पर प्रवर्तन शाखा द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई।

राज्यभर में एक साथ छापेमारी

प्रवर्तन शाखा ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी कर यह कार्रवाई की। पकड़े गए ट्रकों में आयरन स्क्रैप भरा हुआ था, जिसे सरिया निर्माण इकाइयों में भेजा जा रहा था। लेकिन इन ट्रकों के पास वैध दस्तावेज और अनिवार्य ई-वे बिल नहीं थे, जो जीएसटी अधिनियम के स्पष्ट उल्लंघन की श्रेणी में आता है।

गुप्त सूचनाओं के आधार पर की गई कार्रवाई

विभाग को पिछले कुछ समय से लगातार गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं कि कुछ व्यापारी आयरन स्क्रैप का बिना कर चुकाए और बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन कर रहे हैं। इस पर गंभीरता दिखाते हुए विभाग ने योजना बनाकर संयुक्त रूप से छापेमारी की और यह बड़ी कार्रवाई अंजाम दी।

जांच में सामने आ सकते हैं और भी नाम

फिलहाल पकड़े गए ट्रकों के मालिकों की पहचान की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि यह माल किन-किन इकाइयों को भेजा जा रहा था। विभाग को आशंका है कि जांच के दौरान बड़े स्तर पर कर चोरी के और भी मामले सामने आ सकते हैं।

मुख्य आयुक्त ने दी चेतावनी

मुख्य आयुक्त ने स्पष्ट कहा है कि कर कानूनों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि प्रदेश में कर चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विभाग पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है।