scriptअवैध खनन पर शिकंजा: अधिकारियों ने गोपनीय तरीके से डम्पर में बैठकर की बड़ी कार्रवाई | Crackdown on illegal mining: Officials took major action sitting in a dumper, vehicles and machines were seized on the spot" | Patrika News
जयपुर

अवैध खनन पर शिकंजा: अधिकारियों ने गोपनीय तरीके से डम्पर में बैठकर की बड़ी कार्रवाई

अवैध खनन के खिलाफ सरकार अब कार्रवाई के मूड़ में आ गई है। मंगलवार को जयपुर के एक इलाके में बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के गोपनीय तरीके से अधिकारी सरकारी वाहनों की अपेक्षा डंपर में बैठ कर गए।

जयपुरNov 12, 2024 / 05:49 pm

rajesh dixit

जयपुर। अवैध खनन के खिलाफ सरकार अब कार्रवाई के मूड़ में आ गई है। मंगलवार को जयपुर के एक इलाके में बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के गोपनीय तरीके से अधिकारी सरकारी वाहनों की अपेक्षा डंपर में बैठ कर गए। ताकि अवैध खनन करने वालों को कोई शक नहीं हो।

माइनिंग विभाग जयपुर की टीम ने गोपनीय तरीके से अवैध खनन के खिलाफ कानोता के पास हरडी हरध्यानपुरा में आज मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। एसएमई जयपुर विजिलेंस प्रताप मीणा, एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत के निर्देशन में जयपुर एमई श्याम कापडी की टीम ने हरडी हरध्यानपुरा में अवैध खनन में प्रयोग हो रही दो जेसीबी मशीन, 3 डंपर, एक कंप्रेसर मशीन और एक ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की है। कार्रवाई के लिए टीम सरकारी वाहनों के स्थान पर डंपर में बैठकर गई और किसी को कार्रवाई से पहले जानकारी नहीं होने दी।

प्रमुख शासन सचिव माइंस टी. रविकान्त के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। एमई जयपुर श्याम कापड़ी ने बताया कि टीम की गोपनीय कार्रवाई से मौके पर ही मशीनरी सहित वाहनों आदि को इधर उधर होने से पहले ही जब्ती की कार्रवाई संभव हो पाई। उन्होंने बताया कि जयपुर कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी भी समीक्षा बैठकों के दौरान अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाईयों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / अवैध खनन पर शिकंजा: अधिकारियों ने गोपनीय तरीके से डम्पर में बैठकर की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो