
CM Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कॉलेज शिक्षा निदेशालय, जयपुर में लेखा संवर्ग के 5 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। नवीन पदों में सहायक लेखाधिकारी-प्रथम का एक, सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय एवं कनिष्ठ लेखाकार के दो-दो पदों का सृजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री गहलोत के इस निर्णय से कॉलेज शिक्षा निदेशालय में विभागीय कार्यों का सुचारू और विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन हो सकेगा।
बस्सी एवं नगर में होंगे सीवर लाइन एवं ड्रेनेज कार्य
जयपुर के बस्सी एवं भरतपुर के नगर में सीवर लाइन एवं ड्रेनेज सिस्टम कार्य करवाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 60 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है। प्रस्ताव के अनुसार, भरतपुर के नगर में 40 करोड़ रुपए की लागत से 6.0 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं सीवर लाइन तथा जयपुर के बस्सी में 20 करोड़ रुपए की लागत से 2.0 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं सीवर लाइन का निर्माण करने सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। इससे बस्सी एवं नगर में अपशिष्ट प्रबंधन एवं जल निकासी संबंधी सुविधाएं विकसित होंगी तथा आमजन को सुगमता होगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की थी।
Published on:
03 Jun 2023 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
