
एक डांस रियलिटी शो, जिसमें पूरे इंडिया से सिर्फ 12 बेस्ट डांसर्स सिलेक्ट हुए। जिनमें मेरा भी नाम था। इसमें कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा व एक्ट्रेस नोरा फतेही जज की भूमिका में थे। एक कॉल के जरिए मुझे पता लगा कि मेरा इस शो में चयन हो गया है, तो विश्वास नहीं हुआ। बुलंद हौसलों के साथ बेस्ट दिया। फाइनल में पहुंचा और रनरअप का टाइटल अपने नाम किया। बुलंद हौसलों के साथ बेस्ट दिया। यह बातें जयपुर के दिव्यम विजयवर्गीय ने कही। दिव्यम ने शुरुआती सफर, स्ट्रगल, डांस इंडस्ट्री व फ्यूचर प्लानिंग पर चर्चा की। क्रिएटिविटी ने मुझे अलग पहचान दी है। रैपन डिवाइन के साथ काम करना ड्रीम है। दिव्यम ने एक डांस रियलिटी शो से सफर शुरू किया। इनका कहना है कि एक्टर शाहरुख खान व सलमान खान को अपने स्टेप्स पर डांस करा चुके हैं।
डांस से शुरू किया सफर
दिव्यम ने एक डांस रियलिटी शो से सफर शुरू किया। इनका कहना है कि एक्टर शाहरुख खान व सलमान खान को अपने स्टेप्स पर डांस करा चुके हैं।
Published on:
01 Sept 2023 12:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
