15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला की गला घोंटकर हत्या,ऐसे खुला राज

रिश्तों में जहरीले उन्माद की दो घटनाएं

2 min read
Google source verification
रिश्तों में जहरीले उन्माद की दो घटनाएं

महिला की गला घोंटकर हत्या,ऐसे खुला राज

रोहट.

रिश्तों में पैदा हुई विषैली सोच कितनी घातक हो सकती है, इसकी कहानी बयां करती हैं, ये दो घटनाएं। पाली जिले के रोहट में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी तो बूंदी के नैनवा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सुहाग को ही मौत के घाट उतार दिया।
रोहट थाना क्षेत्र के ढूंढ़ली गांव में पति ने पत्नी की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसका कॉम्प्लेक्शन उसकी पसंद का नहीं था। घटना रविवार रात को घटी। मामले पर पर्दा डालने के लिए ससुराल वालों ने मृतका के पीहर पक्ष को यह कहते हुए बुलाया कि सांप काटने से उसकी मौत हो गई। जब पीहर पक्ष के लोग पहुंचे तो शव का अंतिम संस्कार करने मोक्षधाम ले जा रहे थे। इसलिए वे सीधे मोक्षधाम पहुंच गए। चिता पर शव रखते हुए पीहर पक्ष के लोगों ने मृतका के गले पर खरोंच के निशान देखे तो सन्न रह गए। उन्होंने अंतिम संस्कार रुकवा दिया और पुलिस को बुला लिया। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विवाहिता श्याम वर्ण थी, इसलिए उसका पति सुनील उसे पसंद नहीं करता था। इसी के चलते उसकी हत्या की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति सुनील, ससुर हीरालाल, सांस जेठ, जेठानी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
चार माह पहले ही हुआ था विवाह
पुलिस के अनुसार शिवपुरा निवासी गंगा पुत्री लूणाराम पालीवाल का विवाह चार माह पूर्व ढूंढ़ली के सुनिल पालीवाल के साथ हुआ था। शादी के बाद तीज पर ही गंगा ससुराल आई थी।


नैनवा में प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारा, फिर कुएं में फेंक दिया
नैनवां. कस्बे में अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। बाद में शव बोरे में बांधकर एक कुएं में डाल दिया था। मामला तब उजागर हुआ जब रविवार शाम पुलिस को मृतक की बाइक संदिग्ध हाल में बरामद हुई। पुलिस ने जांच के बाद सोमवार सुबह पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने सच उगल दिया। प्रेमी की निशानदेही पर सोमवार दोपहर कुएं से शव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि मूलत: भावपुरा निवासी रामरोस नागर (40) पत्नी व बच्चे के साथ कुछ साल से नैनवां के किसान नगर में रह रहा था। जिसकी ३१ अगस्त को पत्नी फुलंता ने प्रेमी चन्द्रप्रकाश जाट ने मिलकर हत्या का दी। पति की हत्या कर कुएं में फेंक देने के बाद फुलंता ने एक सितम्बर को अपने भाई से पति रामभरोस के लापता होने की नैनवां थाने में रिपोर्ट दिलवाई थी। इसके बाद कड़ी जोड़ती हुई पुलिस दोनों तक पहुंची।

सब्जी में नशीली गोलियां खिलाई
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 31 अगस्त की सुबह रामभरोस को फुलंता ने सब्जी में नींद की गोलियां खिलाई और बाद में चंद्रप्रकाश के साथ गला दबाकर हत्या कर दी। शव को बोरे में बंद किया और रात के अंधेरे में मृतक की मोटरसाइकिल से कुएं में फेंक आए।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग