
यातायात संचालन के साथ अपराध पर भी नियंत्रण, मोबाइल चोर पकड़ा
जयपुर। यातायात पुलिस यातायात संचालन के साथ अपराध नियंत्रण पर भी काम कर रही है। यातायात पुलिस की मुस्तैदी से अपराधी पकड़े जा रहे है। गर्वमेंट हॉस्टल चौराहे पर सहायक उप निरीक्षक रामदेव, हैड कांस्टेबल हाकिम सिंह, कांस्टेबल कैलाश चंद सहित अन्य यातायात संचालन करवा रहे थे। बुधवार को एक युवक यातायात पुलिसकर्मियों के पास आया और एमआईरोड की तरफ भागते हुए एक संदिग्ध युवक की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह मेरा मोबाइल चुराकर भाग रहा है। इस सूचना पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध युवक को पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान संदिग्ध के पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद कर लिया। यातायात पुलिस ने आरोपी को विधायकपुरी की चेतक को आवश्यक कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया। डीसीपी यातायात प्रहलाद कृष्णियां ने उनके इस सराहनीय कार्य के लिए जाप्ते को शाबासी दी और जाप्ते के उत्साहवर्धन के लिए रिवार्डरोल का निर्णय लिया हैं।
सुबह शाम सुगम यातायात व्यवस्था के दिए निर्देश
जयपुर पुलिस सुगम यातायात व्यवस्था के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने पीक हॉवर्स सुबह 8 से 12 बजे तक एवं शाम को 4 से 9 बजे तक सुगम यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस को विशेष निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त की ओर से दिए गए निर्देशों की अनुपालना में न्यू सांगानेर रोड सहित भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात में वाधित थड़ी ठेलों को रोड से उचित दूरी पर लगवाया गया। इसके साथ ही ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, बस स्टैण्ड पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहन चालकों को व्यवस्थित रुप से यातायात संचालित करने के लिए समझाया गया। इसी प्रकार रास्ते में बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों को सुव्यवस्थित लगवा कर जाम लगने की स्थिति से निजात दिलाई। उन्होंने अपील की है कि आमजन के हित में रास्ते को बाधित नहीं करें। यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खडे करे।
Published on:
09 Aug 2023 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
