8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चमकाने के नाम पर ले गया लाखों के रुपयों के जेवरात

जयपुर.साफ–सफाई व चमकाने के नाम पर ठग एक (crime news) घर की महिला से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात ले गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vinod Sharma

Aug 31, 2020

चमकाने के नाम पर ले गया लाखों के रुपयों के जेवरात

चमकाने के नाम पर ले गया लाखों के रुपयों के जेवरात

जयपुर.साफ–सफाई व चमकाने के नाम पर ठग एक (crime news) घर की महिला से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात ले गया। ठगी की यह वारदात आंधी थाना क्षेत्र के सिंहपुरा गांव में हुई। सिंहपुरा गांव में फेरी लगाके ठग बर्तन व जेवरातों की सफाई के लिए आवाज लगा रहा था। जिस पर कैलाश चंद मीना की पत्नी ने आरोपी को घर बुला लिया। महिला ने आरोपी को सोने की चेन, कनकती व चांदी की पायजेब सफाई के लिए दी। ठग ने जेवरातों को चमकाना शुरू किया तथा नजर लगते ही महिला के जेवरातों को अपने थैले में रख लिया तथा महिला को एक थैली पकड़ा की। आरोपी ने महिला से कहा कि थैली को एक घंटे के बाद खोलना। महिला आरोपी के झांसे में आ गई।


थैली खोली तब मिले नकली जेवरात
एक घंटे बाद महिला ने थैली खोली तब घर के जेवरातों की बजाय नकली जेवरात मिले। नकली जेवरात गिल्ट से बने हुए थे। इसकी जानकारी महिला ने परिजनों को दी। बाद में परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से ठग की गांव तथा आस-पास तलाश की। लेकिन ठग नहीं मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। अज्ञात ठग के खिलाफ आंधी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।