
eight flight cancelled on Jaipur airport
जयपुर
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बैग से जांच के दौरान चार कारतूस मिले तो हंगामा मच गया। स्केनर मशीन पर उनकी दो बार जांच की गई और जांच के बाद जब बैग खोला गया तो एक पैकेट में कारतूस मिले। बैग और कारतूस किसके थे इस बारे में जांच की जा रही है।
सांगानेर थाने में एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच कर रही सांगानेर पुलिस ने बताया कि इन लाईन स्क्रीनिंग के दौरान लेवल L-2 पर बैगेज आई डी नं॰ 11001332 की इमेज मे चार कारतूस जैसी इमेज दिखी थी। उसको रिजेक्ट कर L-3 पर इमेज का विश्लेषण किया गया। दो बार बैग की जांच की कई दोनो बार ही जांच में कारतूस जैसी वस्तु दिखी। बाद में जब बैक खोला तो उसमें से दो जिंदा और दो काम में लिए हुए कारतूस बरामद हुए।
बैग नंबर के आधार पर अब पैसेंजर की जानकारी जुटाई जा रही है। एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्क्रीनर कंपनी के कार्मिक सुरेन्द्र सिंह ने सांगानेर थाने में यह मामला दर्ज कराया है।
Published on:
07 Sept 2020 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
