
प्रदेश में कानून व्यवस्था को संभालना गहलोत सरकार के नियंत्रण से हुआ बाहर-राठौड़
जयपुर।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा स्थित प्रेमपुरा गांव में दलित युवक की निर्मम हत्या की घटना की निंदा करते हुए दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। राठौड़ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस घटना से गहलोत सरकार की लचर कानून व्यवस्था का एक और निर्मम चेहरा सामने आया है। दलित युवक की हत्या से स्पष्ट है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह और सरकार के नियंत्रण से बाहर हो रही है।
राठौड़ ने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) 2020 के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार दलितों के खिलाफ अपराधों में राजस्थान देश में तीसरे पायदान पर है। प्रदेश में वर्ष 2019 में जहां 6794 मामले दर्ज हुए वहीं 2020 में 7017 मामले दर्ज हुए हैं यानी 223 मामलों में बढ़ोतरी होने से स्पष्ट है कि राजस्थान में दलित वर्ग सुरक्षित नहीं है। राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में दलित अत्याचार चरम पर है वहीं कांग्रेस का दलित प्रेम महज दिखावे का है। दलित विरोधी कांग्रेस सरकार के राज में दलित उत्पीड़न की पराकाष्ठा हो गई है और सरकार को इनकी सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है।
Published on:
09 Oct 2021 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
