जेडीए ने जोन आठ स्थित गणपतपुरा में 200 फीट सेक्टर रोड को अतिक्रमण मुक्त करवाया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि गणपतपुरा में 200 फीट सेक्टर रोड सीमा पर स्थानीय काश्तकार ने कब्जा कर लिया था। वह अवैध रूप से खेती कर रहा था। झाडिय़ां, मिट्टी-मलबा आदि डालकर रास्ता रोक दिया था। इस कारण आवाजाही में भी दिक्कत हो रही थी। दस्ते ने इलाके में कार्रवाई कर रोड सीमा से अतिक्रमण हटाया।
ये भी कार्रवाई – नालंदा विहार प्लॉट नम्बर-23 में रोड पर बालकनी निकालने के लिए की गई शटरिंग को हटवाया।