
6 जनवरी से शहीद स्मारक पर होगी युवा हुंकार की शुरुआत
पूर्व शिक्षामंत्री पर भर्ती परीक्षाओं में धांधली का आरोप
विकास जाखड़ करेंगे जन आंदोलन की शुरुआत
6 जनवरी से शहीद स्मारक पर देंगे धरना
जयपुर।
राजस्थान में भर्तियों में कथित धांधली और भ्रष्टाचार से आहत होकर पिछले दिनों अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज चुके शौर्य चक्र विजेता सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विकास जाखड़ ने भर्तियों में भ्रष्टाचार रोक पाने में राजस्थान सरकार को असफल बताया और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा पर धांधली में शामिल होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही विकास ने 6 जनवरी से शहीद स्मारक पर जन आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया।
गौरतलब है कि विकास मूल रूप से झुंझुनूं के निवासी हैं। सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट विकास जाखड़ ने 23 नवंबर 2016 में झारखंड के लातेहर जिले में नक्सलियों से मुकाबला करते हुए सात नक्सलियों को मार गिराया था। इसी शौर्यता के कारण उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शौर्य चक्र मिला था। उनकी बहादुरी का उल्लेख कक्षा आठ की पुस्तक में भी किया गया है। जिस विकास जाखड़ की बहादुरी के किस्से स्कूलों में बच्चे पढ़ रहे हैं उन्हीं विकास जाखड़ ने भर्तियों में भ्रष्टाचार रोक पाने में राजस्थान सरकार को असफल बताते हुए इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डीपी जारोली और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को दोषी बताया है। विकास जाखड़ ने कहा है कि युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे लगातार खिलवाड़ से वह आहत है, इसलिए उन्होंने सीआरपीएफ में सहायक कमांडेट के पद से अपना इस्तीफा राष्ट्रपति के नाम अपनी फोर्स में भेज दिया है।
एसओजी मिटा रही सबूत
जाखड़ ने कहा कि राज्य सरकार की जेईएन, पुलिस उप निरीक्षक, असिसटेंट प्रोफेसर,आरएएस, पटवारी और रीट परीक्षा हुई। पेपर लीक होने के गंभीर आरोप लगे। रीट परीक्षा का पेपर एक दिन पहले लीक हो गया और 15 से 40 लाख रुपए में बिका। इन 15 हजार परीक्षार्थियों के पास परीक्षा से पहले पेपर पहुंच गया। जिससे कड़ी मेहनत करने वाले युवाओं के सपने चूर हो रहे हैं। उनका कहना था कि 26 सितंबर 2021 से भर्ती धांधली को लेकर नौजवानों ने प्रदर्शन कर आवाज उठाई, लेकिन सरकार ने सुनवाई नहीं की। जिनको पकड़ा गया वे मोहरे हैं, इन सबके पीछे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन और पूर्व शिक्षामंत्री हैं। एसओजी सबूत जुटाने के बजाय मिटा रही है। उन्होंने मांग की कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच जरूरी है। मैंने पहले सोचा चुप रहूं, लेकिनयुवाओं के सपने टूटते हुए देखे। ऐसे में उनके लिए आवाज उठाने का प्रयास किया है।
विकास का मांग पत्र
: रीट परीक्षा को निरस्त कर उसे फिर से करवाया जाए।
: रीट परीक्षा में हुई धांधलियों की सीबीआई से जांच कराई जाए।
: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डीपी जरोली को तत्काल हटाएं।
: समयबद्ध और अबाधरूप परीक्षाएं करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जर्ज की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाए।
: विधानसभा में नकल माफियाओं पर कड़े कानून लाए जाएं।
2016 में मिला था शौर्य चक्र
23 नवंबर 2016 को लातेहर झारखंड के जंगलों में खूंखार ऑपरेशन को अंजाम देने में सहायक कमांडेंट विकास जाखड़ का बड़ा योगदान है। लातेहर के जंगलों में छिपे नक्सली देश की सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती थे। नक्सलियों के इस हमले में कई जवान अपनी जान गंवा चुके थे। जवानों ने नक्सलियों तक पहुंचने के लिए रात के सन्नाटे में 23 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया। जिसका नेतृत्व विकास जाखड़ ने किया था।
Updated on:
05 Jan 2022 12:39 am
Published on:
04 Jan 2022 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
