
जयपुर।
लालवास स्थित सीआरपीएफ 83 बटालियन में मतदाता दिवस मनाया गया। कमांडेंट लीलाधर महरानियां ने बटालियन के जवानों और अधिकारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का महत्व बताते हुए सभी को स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि...
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्र रूप से मतदान करने का अधिकार है। लोकतंत्र को सर्वोच्च और मजबूत बनाने के लिए एक-एक मत बहुत महत्वपूर्ण है।
हर एक आम नागरिक को...
हर एक आम नागरिक को पता हो कि मतदान उसका अधिकार है। अपने मताधिकार को सही प्रकार से उपयोग करें। ऐसे व्यक्तियों का चयन नहीं करें जो आगे जाकर देश को नुकसान पहुचाएं।
देश के नागरिकों को...
देश के नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक करें। कमांडेंट महरानियां ने सभी अधिकारियों और जवानों को स्वतंत्र रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। सीआरपीएफ में पहली बार मतदाता दिवस मनाया गया।
इस मौके पर अधिकारियों और जवानों ने...
इस मौके पर अधिकारियों और जवानों ने देश के लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने और निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा जैसे प्रलोभन से प्रभावित ना होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।
इस मौके पर बटालियन...
इस मौके पर बटालियन के अधिकारी रामफूल मीणा, केएम बुनकर, बलबीर सिंह, वासुदेव सहित कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
Published on:
25 Jan 2018 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
