9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

47वीं सीएस नेशनल कंवेंशन शुरू

देशभर के 1800 से ज्यादा कंपनी सचिव ले रहे हैं हिस्सा

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

47वीं सीएस नेशनल कंवेंशन शुरू

जयपुर. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ओर से 47वें नेशनल कंवेंशन की शुरुआत गुरुवार से जयपुर में हुई। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एवं कंवेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में देशभर से 1800 से ज्यादा कंपनी सचिव हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा रहे। उन्हें इस अवसर पर पौधे का मोमेंटो दिया गया। उन्होंने मंच से अपील की कि हम सभी अपने जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ आदि आयोजनों पर एक पौधा जरूर लगाएं। इस मौके पर पीअर रिव्यू मैनुअल, डिसिप्लेनरी पोर्टल, प्लेसमेंट पोर्टल, 100 लैंडमार्क जजमेंट्स बुक के साथ ही फॉरेंसिक ऑडिट व आर्बिट्रेशन एक्ट पर सर्टिफाइड कोर्स लॉन्च किए गए।
इस अवसर पर आइसीएसआइ के प्रेसिडेंट रणजीत पांडे, वाइस प्रेसिडेंट सीएस आशीष गर्ग, काउंसिल सदस्य और आयोजन समिति के अध्यक्ष सीएस मनीष गुप्ता, आयोजन उप समिति के सह अध्यक्ष सीएस एन.पी. एस चावला, एनआइआरसी चेयरमैन सीएस गुरविंदर सिंह सरीन, कार्यवाहक सचिव अशोक कुमार दीक्षित, जयपुर चैप्टर अध्यक्ष सीएस राहुल शर्मा उपस्थित रहे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में जहां इंटेरिक्टव सेशन के जरिए स्टार्टअप, आर्टिफि शियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, न्यू एरिया ऑफ सीएस जैसे विषयों पर चर्चा होगी। वहीं शाम को सांस्कृतिक झलकियां भी देखने को मिलेंगी।