23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर में पकड़ी अफीम की खेती, आरोपी गिरफ्तार

नागौर के मौलासर थाना पुलिस ने सुदरासन गांव में अवैध तरीके से अफीम की खेती करते किसान जगदीश उर्फ जेपी जाट पुत्र लादूराम (42) को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Feb 28, 2023

नागौर में पकड़ी अफीम की खेती, आरोपी गिरफ्तार

नागौर में पकड़ी अफीम की खेती, आरोपी गिरफ्तार

अफीम और गांजा का कितना क्रेज है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग चोरी छिपे अपने खेतों में ना केवल अफीम बल्कि गांजा भी उगा रहे है। पुलिस से चोरी छिपे अफीम और गांजा की खेती की जा रही है। नागौर के मौलासर थाना पुलिस ने सुदरासन गांव में अवैध तरीके से अफीम की खेती करते किसान जगदीश उर्फ जेपी जाट पुत्र लादूराम (42) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खेत से पुलिस ने अफीम डोडा पोस्त की फसल के कुल 12800 हरे गीले छोटे बड़े पौधे समेत 45 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है।

यह भी पढ़े: बाजार में चलाने वाले थे नकली नोट, चार बदमाश गिरफ्तार, ढाई लाख से ज्यादा के नकली नोट बरामद


एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि सुदरासन गांव निवासी जगदीश उर्फ जेपी द्वारा अपने खेत में अवैध तरीके से अफीम की खेती किए जाने की सूचना मिलने पर सोमवार देर रात एसएसओ जसवंत देव मय टीम द्वारा दबिश दी गई। आरोपी के खेत में अफीम की फसल उगाई हुई थी। अफीम डोडा पोस्त के पौधों पर छोटे बड़े डोडे व फूल लगे हुए थे, कुछ पौधे बिना डोडे लगे हुए थे। अफीम की फसल के संबंध में कोई लाइसेंस ना होने पर पुलिस ने अफीम की फसल जड़ से उखाड़ कर कब्जे में ले ली। खेत से कुल 12800 पौधे तथा वही दो प्लास्टिक की कट्टों में छुपा कर रखा 45 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।