14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cultural event- कलाकारों ने सजीले सुरों से किया रचनाओं का शृंगार

शास्त्रीनगर स्थित संगीत आश्रम संस्थान परिसर शास्त्रीय संगीत की रागों की खुशबू से महक उठा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 02, 2022

Cultural event- कलाकारों ने सजीले सुरों से किया रचनाओं का शृंगार

Cultural event- कलाकारों ने सजीले सुरों से किया रचनाओं का शृंगार


.क्लासिकल म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन

जयपुर। शास्त्रीनगर स्थित संगीत आश्रम संस्थान परिसर शास्त्रीय संगीत की रागों की खुशबू से महक उठा। संस्थान की ओर से रविवार शाम हुए क्लासिकल म्यूजिक कॉन्सर्ट में करीब एक दर्जन से अधिक बाल व युवा कलाकारों ने अपनी सलोनी प्रस्तुतियों में राग वृंदावनी सारंग, भूपाली, जौनपुरी, भीमपलासी, तोड़ी, काफी, मारवा, आसावरी जैसी रागों का सजीले सुरों से शृंगार किया। इससे पहले कलाकारों ने गणेश वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में कलाकार गर्विता मंगल ने सुर, लय व ताल की उम्दा बानगी दर्शाकर राग वृंदावनी सारंग की रचना बन बन ढूंढऩ जाऊं..को पूरे मनोयोग से गाया। तबले पर इदरिश खान और हारमोनियम पर हरीश नागौरी ने प्रभावी संगत कर कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत का उम्दा नजारा पेश किया। अंत में संस्थान सचिव अमित अनुपम ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पूरी तरह पालना की गई।


आखिर पकड़े ही गए 'मास्टर जी'

बुरे काम का बुरा नतीजा
रवंीद्र मंच पर हुआ नाटक का मंचन
जयपुर।
आगाज दी अमेजिंग रंगमंच ग्रुप की ओर से रवींद्र मंच के मिनी थियेटर में रविवार को नाटक 'मास्टर जी' का मंचन कियाग या। फिरोज मिर्जा निर्देशित इस नाटक का ताना बाना एक सरकारी कॉलेज के इर्दगिर्द बुना गया था जिसमें कॉलेज के मास्टर और उनकी पत्नी फेल छात्रों को पास करवाने के लिए मोटा पैसा लेते हैं और पेपर लीक करवाने का काम करते हैं। वहीं कॉलेज का चपरासी छात्रों को मादक पदार्थ सप्लाई करता है। जिससे सही रास्ते पर चलने वाले विद्यार्थी परेशान होते रहते हैं। एक दिन जब मास्टर जी की पत्नी किसी छात्र से पास करवाने की एवज में पैसे लेने की बात कर रही होती है तो उनकी रिकॉर्डिंग एक अन्य छात्र कर लेता है और एक ईमानदार टीच लता को देता है। जो कुछ विद्यार्थियों और अधिकारियों की मदद से उन्हें पकडऩे के लिए जाल बिछाती हैं और उन्हें मास्टरजी, उनकी पत्नी और चपरासी को जेल भिजवाने में सफल होती है। नाअक में डॉ. बुलबुल नायक, मनन आसुदानी,सीमा किराड़, अभिमन्यु सिंघल, प्रीति सिंह, इमरान कुरैशी आदि ने अभिनय किया।

]