30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur Violence: जोधपुर में बवाल के बाद कर्फ्यू, 4 मई रात 12 बजे तक, जानें पूरा मामला

Jodhpur Violence: जोधपुर में पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Curfew in 10 police station area after clashes in Jodhpur

Jodhpur Violence: जोधपुर के जालोरी गेट सर्किल पर बीती रात हुए बवाल के बाद मंगलवार (3 मई) सवेरे उपद्रव थमने की जगह और बढ़ गया। मामले की गंभीरत को देखते हुए जोधपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जोधपुर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है।ये कर्फ्यू 4 मई की आधी रात तक लागू रहेगा। पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिमी जिले में पुलिस स्टेशन प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर व सरदारपुरा और पूर्वी जिले के पुलिस स्टेशन उदयमंदिर, सदर बाजार, सदर कोतवाली, नागौरी गेट व खांडा फलसा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया। वहीं हिंसा के बाद सरकार हरकत में आई। सीएम गहलोत ने एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई।

अशोक गहलोत ने की शांति की अपील
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति बनाए रखने की अपील की है। सीएम गहलोत ने कहा कि जोधपुर में देर रात से जो तनाव पैदा हुआ है वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मारवाड़ की परम्परा रही है कि सभी समाज के, सभी धर्मों के लोग हमेशा, हर त्यौहारों पर भी प्रेम भाईचारे से रहते आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपील करना चाहूंगा कि तमाम लोग शांति बनाए रखें और तनाव समाप्त करें।

इंटरनेट बंद
माहौल बिगडने के अंदेशे को देखते हुए प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में आगामी आदेशों तक इंटरनेट बंद कर दिया। इंटरनेट बंद करने के बाद हजारों मोबाइल धारकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। देर रात हुए बवाल के बाद पुलिस भी हरकत में है। उपद्रव फैलाने वाले दोनो समूहों के बहुत से उपद्रवियों को देर रात हिरासत में लिया गया है। उप्रदव के बाद सम्पत्ति का भी काफी नुकसान हुआ है। इसके आंकलन की भी तैयारी की जा रही है।

हर गली में भारी पुलिस बंदोबस्त, अफसर खुद कर रहे पैटा्रेलिंग
सवेरे फिर से हुए बवाल के बाद अब हालात फिलहाल पुलिस के काबू में है। जालोरी गेट सर्किल के आसपास स्थित गलियों में पुलिस अफसर खुद पैट्रोलिंग कर रहे हैं। गलियों के आसपास सादा वर्दी में भी पुलिस तैनात की गई है। जोधपुर जिले की अस्सी फीसदी पुलिस को प्रभावित इलाके में लगाने के साथ ही आसपास के जिलों से भी पुलिस बल मांगा गया है। बताया जा रहा है कि दोपहर तक आसपास के जिलों से करीब दो से तीन हजार पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचेंगे।

Story Loader