मन्नाका स्थित लॉडर््स सिटी होम के निर्माणाधीन फ्लैट्स में सोमवार को कार्य के दौरान करंट लगने से करीब एक दर्जन श्रमिक झुलस गए, जिनमें से पांच श्रमिकों को उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद निर्माणकारी कंपनी के ठेकेदार और कर्मचारी मौके से चंपत हो गए।
श्रमिक मौज खां ने बताया कि लॉड्र्स सिटी होम में फ्लैट्स निर्माण का कार्य चल रहा है। सोमवार सुबह 15-16 मजदूर फ्लैट्स परिसर में सीसी सड़क डालने का कार्य कर रहे थे। श्रमिकों के समीप मिक्सर मशीन भी लगी हुई थी। जिसे कुछ श्रमिक खींच रहे थे। अचानक मशीन में करंट आ गया। जिसकी चपेट में आने से करीब एक दर्जन श्रमिक घायल हो गए।
इनमें से पांच श्रमिकों को उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद श्रमिक मौज खां पुत्र रत्ती खां एवं आजम पुत्र बाघ सिंह को छुट्टी दे दी।
वहीं, गंभीर घायल लक्ष्मणगढ़ के छांगलकी निवासी अख्तर पुत्र रहीम, मालाखेड़ा के केरवाड़ी निवासी लीलू पुत्र हीरामन तथा साहडोली निवासी विजय पुत्र किशोरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
श्रमिकों ने काटा तार, भागा ठेकेदार
फ्लैट्स परिसर में करंट से मौके पर ही तीन श्रमिक अचेत हो गए। मौज खां के अनुसार मौके पर मौजूद श्रमिक यदि तुरन्त मशीन का तार नहीं काटते तो बड़ा हादसा हो जाता। घटना के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया।
नहीं थे सुरक्षा उपकरण
लॉड्र्स सिटी होम में कार्य के दौरान हादसे से निपटने के इंतजामात भी नहीं थे। मौके पर मरीजों को प्राथमिक उपचार की कोई व्यवस्था नहीं थी।
घायल श्रमिकों के अनुसार कार्य के दौरान श्रमिकों को सुरक्षा के उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए गए। मजदूरों के बचाने के बजाय मौके पर लगे गार्ड और मालिक के आदमी भाग निकले। उनमें से एक हेमंत नाम के व्यक्ति ने मदद कर सभी को अस्पताल पहुंचवाया।