
कागजों की फॉइल बनाकर दुबई से लाया लाखों का सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक यात्री से तस्करी का 425 ग्राम सोना पकड़ा है। पकड़ा गया यात्री कागजों की फॉइल बनाकर ये सोना लेकर जयपुर पहुंचा था। दुबई जयपुर फ्लाइट से आए यात्री ने कार्डबोर्ड, कलरिंग बुक के पेपर्स की फॉइल में सोने की परत बनाकर छुपा रखा था। इसे सोने की कीमत करीब 15 लाख रुपए है। कस्टम अधिकारियों की जांच के बाद इस सोने को पकड़ा गया है। कस्टम अपर आयुक्त मंसूल अली के निर्देश पर उपायुक्त कुलदीप सिंह की टीम पकड़े गए यात्री से पूछताछ कर रही है।
लगातार बढ़ रही तस्करी पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है। अब डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस, कस्टम विभाग और आयकर विभाग सहित केंद्रीय खुफिया सूचना एंजेसिंयों के साथ मिलकर बेनकाब करने की तैयारी में हैं। अब तक केवल कूरियर ब्वॉय के रुप में यात्री हाथ लगे हैं लेकिन विदेश में बैठकर भारत मे सोना भेजने वाले मुख्य आरोपी पकड़ से बाहर हैं। विभाग के अधिकारियों की माने तो जल्द ही इस अंतराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा होगा और तस्कर शिंकजों में होंगे।
Published on:
15 Mar 2019 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
