जयपुरPublished: May 26, 2023 04:28:03 pm
Kirti Verma
SI Arti Singh Tanwar: साइबर अपराध। यह शब्द आते ही दिमाग में कई सवाल उठने लगते हैं। आए दिन हो रही घटनाओं से युवा सहमा नजर आता है। बस थोड़ी से थूक और किसी को ठगी का शिकार बनाया जा सकता है या इमेज या वीडियो को मार्फड करके वसूली की जा सकती है।
SI Arti Singh Tanwar: साइबर अपराध। यह शब्द आते ही दिमाग में कई सवाल उठने लगते हैं। आए दिन हो रही घटनाओं से युवा सहमा नजर आता है। बस थोड़ी से थूक और किसी को ठगी का शिकार बनाया जा सकता है या इमेज या वीडियो को मार्फड करके वसूली की जा सकती है। कभी किसी युवती के साथ तो कभी किसी युवा के साथ साइबर अपराध होता देख जयपुर की एक महिला इंस्पेक्टर ने अपनी नौकरी से इतर युवाओं को बचाने की ठानी और फिर जुट गई जागरूक करने में।