scriptKota doctor team created a record, fitted pacemaker to 103-year-old patient, Rajasthan News | कोटा ने बनाया रेकॉर्ड, 103 साल के बूढ़े व्यक्ति को लगाया पेसमेकर | Patrika News

कोटा ने बनाया रेकॉर्ड, 103 साल के बूढ़े व्यक्ति को लगाया पेसमेकर

locationकोटाPublished: May 26, 2023 03:49:32 pm

Submitted by:

Kirti Verma

शहर के एक निजी चिकित्सालय की कार्डियक टीम ने 103 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ को पेसमेकर लगाकर रेकॉर्ड बनाया है। उम्र और शारीरिक स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन काफी जटिल था। सफलता के चांस 30 फीसदी से भी कम थे, लेकिन आधुनिक विधि से ऑपरेशन सफल रहा।

photo_6307604845560969938_x.jpg

कोटा. शहर के एक निजी चिकित्सालय की कार्डियक टीम ने 103 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ को पेसमेकर लगाकर रेकॉर्ड बनाया है। उम्र और शारीरिक स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन काफी जटिल था। सफलता के चांस 30 फीसदी से भी कम थे, लेकिन आधुनिक विधि से ऑपरेशन सफल रहा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.