जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में किसी ने एक युवक के खाते से ऑनलाइन 35 हजार रुपए निकाल लिए। घटना का पता पीड़ि़त को मोबाइल पर मैसेज मिलने पर लगा। इस पर पीड़ि़त ने पुलिस की शरण ली।
पुलिस के अनुसार अनिता कॉलोनी निवासी मुकुल कुलश्रेष्ठ ने मामला करवाया कि किसी ने ऑनलाइन उसके क्रेडिट कार्ड से दो बार में साढे 35 हजार रुपए का ट्रांसजेक्शन कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।