जयपुर
उत्तर प्रदेश से एक बड़े बदमाश को जयपुर पुलिस पकडकर लाई है। बदमाश की उम्र सिर्फ 21 साल है और लेकिन वो इतना शातिर है कि सैंकड़ों लोगों को चपत लगा चुका है। दरअसल जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल ऑफेंसेज एंड साईबर क्राईम थाने में एक परिवादी ने शिकायत दी की उसके खाते से अस्सी हजार रुपए निकाल लिए गए।
साइबर पुलिस ने बताया कि एक परिवादी ने शिकायत दी की एक युवक का उसके पास फोन आया उसने उसके ससुर का दोस्त बताकर बात की ।कुछ देर बात करने के बाद आरोपी ने पैसों की डिमांड की फोन पे और पेटीएम के जरिये आरोपी ने खाते से 80हजार रुपए डलवा लिये।
लेकिन जब परिवादी को शक हुआ और उसने कॉल किया तो आरोपी ने फोन बंद कर दिया जिसके बाद आरोपी थाने पहुंचा और अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी। साइबर टीम ने तत्काल एक्टिव होते हुए जांच करना शुरू किया और एक टीम को यूपी के लिए रवाना किया। जहां से पुलिस ने साइबर ठग मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सैकड़ों लोगों के साथ परिचित बन कर साइबर ठगी कर चुका है।