27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर ठगीः तत्काल इस नंबर पर दें सूचना, बच सकती है रकम

आपके खाते से किसी साइबर जालसाज ने रुपए निकाल लिए हैं को देर मत कीजिए। तत्काल हेल्पलाइन 155260 पर कॉल कर करिए।

less than 1 minute read
Google source verification
Cyber fraud Helpline Number 155260 cybercrime.gov.in

ओमप्रकाश शर्मा/जयपुर। आपके खाते से किसी साइबर जालसाज ने रुपए निकाल लिए हैं को देर मत कीजिए। तत्काल हेल्पलाइन 155260 पर कॉल कर करिए। सम्भव है, जालसाज तक रकम पहुंचने से पहले ट्रांजेक्शन रोक दिया जाए। इसके लिए केन्द्र सरकार का इण्डियन साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल दिल्ली के बाद अब राजस्थान में भी लागू हो गया है।

इण्डियन साइबर कॉर्डिनेशन सेंटर (आइ फोर सी) योजना के तहत काम कर रहा यह पोर्टल राज्य में पिछले शुक्रवार से शुरु हुआ है। इसके तहत आमजन cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं या हेल्पलाइन 155260 पर कॉल कर सकते हैं। पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के लिए यूजर आइडी क्रिएट करनी होगी। यह व्यवस्था अब तक दिल्ली में ही थी। इसके तहत पुलिस के साथ सभी बैंक, यूपीआइ, ई-वॉलेट जैसी ऑनलाइन पैमेंट से जुड़ी सभी संस्थाएं एक ही मंच पर है। यह पोर्टल पूरे देश के लिए बना है, जिससे धीरे-धीरे सभी राज्च जुडेंगे।

शिकायत करने से पहले यह जानकारी जुटाएंः शिकायतकर्ता का नाम, पता व मोबाइल नम्बर। जिससे रकम निकली, वह बैंक खाता संख्या व बैंक की जानकारी, जालसाज के सम्भावित मोबाइल नम्बर

अब सभी अभय कमांड सेंटर जुड़ेंगे
अभी सभी कॉल पुलिस कमिश्नरेट के अभय कमांढ सेंटर में रिसीव हो रही है। निकट भविष्य में सभी अभय कमांड सेंटर इससे जुड़ेंगे और व्यवस्था में कई बदलाव भी किए जाएंगे। मदद पाने के लिए सबसे जरुरी यह है कि पुलिस को तत्काल सूचना ती जाए। इस व्यवस्था को एसओजी कॉर्डिनेट कर रही है।

केंन्द्र सरकार के आइ फोर सी प्रोजेक्ट को पूरी तरह प्रभावी बनाने के लिए सभी जिला पुलिस से समन्वय किया जा रहा है।
शरत कविराज, डीआइजी एसओजी