
सिंगापुर में नौकरी दिलवाने का झांसा देने वाला साइबर ठग गिरफ्तार
साइबर थाना पुलिस ने सिंगापुर में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठग को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि परिवादी ने नौकरी चाहने के लिए अपनी प्रोफाइल साईट्स पर डाल रखी थी। 25 अगस्त को परिवादी के मोबाइल पर एक फोन आया और बताया कि वह ग्रेस इंटरनेशनल मुंबई से बोल रहा हैं। तथा आपकी प्रोफाइल के अनुसार आपका अकाउन्टेंट पद के लिए अकाउंटिग क्लिनिक पीटीई, लि. कंपनी सिंगापुर में चयन किया गया हैं। जिसके लिए आपको प्रोसेसिंग फीस, कंसल्टिंग फीस, फूड सिक्योरिटी चार्जस, रेसीडेन्सी चार्जस, वीसा डाक्यूमेन्ट्स चार्जस के नाम पर रुपए जमा करवाने को कहा और कंपनी के नाम से अकाउन्टेंट पद का चयन पत्र भेजा। जिस पर परिवादी ने 2 लाख 81 हजार 800 रुपए आरोपी को अलग अलग खातों में जमा करवा दिए।
इस तरह पकड़ा-
पुलिस ने मामला दर्ज कर पातेपुर वैशाली बिहार निवासी कुन्दन कुमार(30) पुत्र देवेन्द्र सिंह बिहार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुंदन कुमार पीड़ितों का रिकार्ड प्राप्त कर नौकरी दिलवाने के नाम पर अलग अलग चार्जस के नाम पर रुपए अपने खातों में जमा करवाता था। आरोपी ने बीटेक तक शिक्षा प्राप्त कर रखी है तथा पूर्व में बैंकों में क्रेडिट कार्ड बनवाने का कार्य करता था। जिससे आसानी से पीड़ितों के रिकार्ड को प्राप्त कर लेता था। आरोपी के बैंक खातों का अवलोकन किया गया तो उनमें करीब दो करोड़ रुपयों के लेनदेन की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके अलग अलग दस बैंक खाते हैं। जिनमें वह ठगी करने वालों से पैसे डलवाता हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसने अब तक कितने लोगों से ठगी की हैं।
Published on:
27 Aug 2021 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
