
Cyber Crime : साइबर ठगों की नई चाल, पुलिस को बनाया शिकार, क्रेडिट कार्ड का झांसा देकर 80 लाख किए पार
जयपुर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क। Cyber Crime: वाट्सऐप पर आपसे किसी ने मदद मांगी है तो सावधान। व्हाट्सएप डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) पर परिचित की फोटो देखकर मदद करने से पहले जानकारी जुटाएं। यह किसी ठग का मैसेज हो सकता है। साइबर जालसाजों ने ठगी के लिए नया तरीका अपनाया है। ठग अब पहले तो आपके नम्बर से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाते हैं। फिर नया नम्बर लेकर उसके व्हाट्सएप की डीपी पर आपके ही परिचित की फोटो लगा लेते हैं। इसके बाद लोगों से मदद के नाम पर पैसे मांगने का सिलसिला शुरू हो जाता है।
ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक गिरोह ने अपने व्हाट्सएप पर राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की फोटो लगाकर उनके परिचितों को मैसेज भेजे हैं। ठगने की मंशा से व्हाट्सएप मैसेज में लिखा गया कि मैं जरूरी मीटिंग में हूं। मुझे मेरे परिचितों को कुछ गिफ्ट कार्ड भेजने हैं। इसमें लोगों को ऑनलाइन भुगतान को कहा गया। इस प्रकरण की साइबर सैल में रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है। पुलिस इस मामले के अनुसंधान में जुटी है।
पुलिस के अनुसार ठगी के लिए ऐेसे मैसेज भेजे जाने के और मामले भी सामने आए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी मैसेज पर रुपए या गिफ्ट बाउचर ट्रांसफर करने से पहले अच्छी तरह से तस्दीक कर लें। गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, मंत्री, आईपीएस और आईएएस अधिकारियों की व्हाट्सएप डीपी लगाकर भी ठगी हो चुकी है।
Published on:
08 Aug 2023 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
