
जयपुर। राज्य के कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता-महंगाई राहत 4 प्रतिशत बढ़कर 42 से 46 प्रतिशत हो गया है, लेकिन महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई राशि मतदान के बाद अगले माह के वेतन के साथ मिलेगी। इसी तरह 6 लाख कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस की 75 प्रतिशत राशि नवम्बर के पहले सप्ताह में मिल जाएगी। बोनस की बकाया 25 प्रतिशत राशि और बढ़े हुए डीए की जुलाई से अब तक की राशि जीपीएफ में जमा होगी।
डीए का लाभ 8 लाख कर्मचारी और महंगाई राहत का लाभ साढ़े चार लाख पेंशनरों को मिलेगा। अधिकतम सात हजार वेतन के हिसाब से 30 दिन के वेतन के समान अधिकतम 6774 रुपए बोनस मिल सकता है। वित्त विभाग ने मंगलवार को इनके लिए आदेश जारी कर दिए। डीए का लाभ बोर्ड-निगमों और पंचायती राज व शहरी निकायों तथा सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों को भी मिलेगा। राज्य पर बोनस सं करीब 500 करोड़ रुपए और महंगाई भत्ता व महंगाई राहत में बढ़ोतरी से सालाना करीब 1646 करोड़ रुपए आर्थिक भार आने का अनुमान है।
Published on:
01 Nov 2023 01:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
