
डेयरी बूथ पाने की होड, नगर निगम ग्रेटर में लगी आवेदकों की लंबी कतारें
जयपुर।
लंबे समय बाद नगर निगम ग्रेटर शह में 563 डेयरी बूथ आवंटित करेगा। इसके लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही ग्रेटर निगम में आवेदकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। डेयरी बूथ पाने के लिए सोमवार को सैंकड़ों की संख्या में आवेदक नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पहुंचे।
आलम यह था कि कोरोना के बावजूद भीड़ ज्यादा होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पाई। यहां होमगार्ड के जवान लोगों को हिदायत देते नजर आए, लेकिन भीड़ इस हिदायत की पालना नहीं कर पाई। एहतियातन मौके पर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारें लगाई गई थीं। सभी आवेदकों से निर्धारित प्रपत्र में आावेदन लिए जाएंगे। निगम प्रशासन ने निगम में विचाराधीन 524 आवेदनों को भी इन डेयरी बूथ योजना में शामिल कर लिया है। आपकों बता दें कि डेयरी बूथ आवंटन की बजट में घोषणा की गई थी। इसके बाद डेयरी आवंटन शर्तों में भी छूट दी गई थी। हैरिटेज नगर निगम में भी डेयरी बूथ आवंटित किए जाएंगे। बूथ आवंटन के लिए आवंटन कमेटी का भी गठन किया गया है। इस कमेटी का अध्यक्ष संबंधित निकाय के आयुक्त व अधिशासी अधिकारी को बनाया गया है।
यूं होगा बूथ का आवंटन
डेयरी बूथ आवंटन में बेरोजगारों और भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा महिलाओं के 30 प्रतिशत, अजा और अजजा के लिए शहर की जनसंख्या के अनुपात में बूथ आरक्षित किए जाएंगे। इसके अलावा विशेष योग्यजनों को 5 प्रतिशत डेयरी बूथ दिए जाएंगे। आवेदकों से बूथ के लिए तीन जगह प्राथमिकता के साथ भरवाई जाएगी।
Published on:
20 Dec 2021 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
