27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dangerous Omicron virus : फिर भी 31 दिसंबर की रात सुरा प्रेमी पी गए 100 Crore रुपए की शराब

नया साल आने वाला था...। लिहाजा जश्न तो होना ही था, वो भी पूरे शहर में...। ऐसे में सुरा प्रेमी भी कहां पीछे रहने वाले थे। पूरी रात जाम छलके और एक रात में ही प्रदेश में लोगों ने 100 करोड़ रुपए की शराब गटक ली।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jan 03, 2022

Dangerous Omicron virus : फिर भी 31 दिसंबर की रात सुरा प्रेमी पी गए 100 Crore रुपए की शराब

Dangerous Omicron virus : फिर भी 31 दिसंबर की रात सुरा प्रेमी पी गए 100 Crore रुपए की शराब

जयपुर।

नया साल आने वाला था...। लिहाजा जश्न तो होना ही था, वो भी पूरे शहर में...। ऐसे में सुरा प्रेमी भी कहां पीछे रहने वाले थे। पूरी रात जाम छलके और एक रात में ही प्रदेश में लोगों ने 100 करोड़ रुपए की शराब गटक ली। एक दिन में हुई इस रिकॉर्ड ब्रिकी से आबकारी विभाग के अधिकारी भी दंग हैं।

ओमिक्रॉन का खतरा होने के बावजूद शहर के होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों में जमकर पार्टी हुई। सरकार ने रात 12.30 बजे जश्न की इजाजत दी थी, लेकिन इस समयावधि के बाद भी पार्टियां चलती रही। इससे भी ज्यादा जश्न घरों में देखने को मिला, जहां लोगों ने पूरी रात जाम छलकाए। जिसकी वजह से 31 दिसंबर की रात को पूरे प्रदेश में शराब बिक्री का आंकड़ा 100 करोड़ यानि एक अरब रुपए पर पहुंच गया। आपको बता दें कि राजस्थान सरकार को शराब बिक्री से जबर्दस्त राजस्व मिलता है। कोरोना काल के बाद भी शराब बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़े और सरकार का खजाना भरा। अब 31 की रात हुई इस रिकॉर्ड बिक्री से भी सरकार को जबर्दस्त आमदनी हुई है। ऐसे में विभागीय अधिकारी खुश नजर आ रहे हैं।

2019 में गटकी थी 104 करोड़ की शराब

2019 में लॉक डाउन के बाद आए नववर्ष पर सर्वाधिक शराब की बिक्री हुई थी। उस समय 31 दिसंबर की रात को 104 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी। साल 2020 की विदाई के दिन 70 करोड़ रुपए की शराब लोगों ने गटकी थी। इस साल बिकी 100 करोड़ रुपए की शराब से आबकारी विभाग भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति आश्वस्त नजर आ रहा है।