
राजस्थान में फिर चर्चा में आया दारिया एनकाउंटर, डॉक्यूमेंट की हार्डडिस्क हुई चोरी, CCTC की DVR भी ले गए
जयपुर। राजस्थान का सर्वाधिक चर्चित दारासिंह एनकाउंटर मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। 23 अक्टूबर 2006 को जयपुर में हुए मुठभेड़ में दारासिंह उर्फ दारिया की मौत हो गई थी। एनकाउंटर को फर्ज़ी मानते हुए इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। बाद में कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था।
17 सालों बाद में दारिया एनकाउंटर डॉक्यूमेंट की हार्डडिस्क चोरी होने का मामला सामने आया है। मानसरोवर इलाके में सूने मकान में छत का गेट तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे और सीसीटीवी की डीवीआर चोरी कर ले गए। सीबीआई की ओर से तैयार एनकाउंटर की डीवीडी पड़ी हुई मिली। पीड़ित गोविंद नगर आमेर रोड निवासी एडवोकेट यशुदेव सिंह चौधरीने बिंदायका थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एडवोकेट चौधरी का फ्लैट में कभी कभार आना जाना होता था। उन्होंने जानकार को किराए पर देने के लिए मकान की चाबी दी थी। छत के गेट का हिस्सा गायब मिला है। उनके घर के बिजली कनेक्शन के तार कटे मिले। ऑफिस के अंदर की दराज खुली थी। कम्प्यूटर की हार्डडिस्क भी गायब थी। हार्डडिस्क में पुलिस की दारिया एनकाउंटर केस के दस्तावेज थे। सीबीआई की ओर से तैयार की गई डीवीडी बाहर पड़ी हुई मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये है एनकाउंटर की पूरी कहानी
दारासिंह उर्फ दारिया राजस्थान के चूरू का रहने वाला बदमाश था। जिसके खिलाफ 50 के करीब मामले दर्ज थे, यह मामले शराब तस्करी, अवैध वसूली, किडनैपिंग हत्या और लूट के मामलों में दर्ज थे। 23 अक्टूबर 2006 को जयपुर में हुए राजस्थान पुलिस की विशेष टीम एसओजी ने मुठभेड़ में दारासिंह उर्फ दारिया को मार गिराया था।
Updated on:
21 Feb 2023 10:13 pm
Published on:
21 Feb 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
