
खोपरा मिश्री खिलाकर करेंगे क्षमा याचना, मनाएंगे पड़वा ढोक
जयपुर। दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों के दस लक्षण महापर्व के दौरान त्याग तपस्या, व्रत—उपवास करने वाले त्यागी—व्रती और तपस्वियों की शुक्रवार को जगह—जगह बैण्डबाजों के साथ शोभायात्राएं निकाली गई। इस दौरान पारणा महोत्सवों का आयोजन किया गया। त्यागी व व्रतियों का सम्मान किया गया। दशलक्षण महापर्व में शनिवार को दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों का क्षमा पर्व पड़वा ढोक मनाई जाएगी। इस दिन मंदिरों में श्रीजी के कलशाभिषेक किया जाएगा। शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में मेले सा माहौल रहेगा। इससे पहले सोशल मीडिया पर लोगों ने एक—दूसरे से क्षमा याचना करना शुरू कर दिया है।
राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा' ने बताया कि शहर के 250 से अधिक दिगम्बर जैन मंदिरों में शनिवार को षोडशकारण समापन पर श्रीजी के कलशाभिषेक होंगे। इसके बाद श्रीजी की महाआरती की जाएगी। मंदिरों के बाहर पड़वा ढोक क्षमा वाणी पर्व मनाया जाएगा। बड़ों के चरण छूकर व बराबर वाले आपस में गले मिलकर एक दूसरे से गत वर्ष की भूलों व की गई गलतियों के लिए आपस में खोपरा मिश्री खिलाकर क्षमा याचना करेंगे। क्षमावाणी के लिए लोग देर रात्रि तक एक दूसरे के घरों में जाएंगे।
सामूहिक पारना महोत्सव मनाया
प्रताप नगर के शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में शुक्रवार को सामूहिक पारना महोत्सव मनाया गया, इसके तहत दशलक्षण पर्व के उपवास, पंचमेरु के उपवास व तेला उपवास करने वाले त्यागी व्रतियोें का आचार्य सौरभ सागर के सान्निध्य में वर्षा योग समिति व सेक्टर 8 दिगम्बर जैन समाज समिति की ओर से तिलक लगाकर व प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान सामूहिक क्षमावाणी पर्व भी मनाया गया। सबसे पहले श्रीजी का कलशाभिषेक एवं शांतिधारा की गई। श्रीजी की मंगल आरती की गई।
सामूहिक क्षमापना समारोह एक को
राजस्थान जैन सभा जयपुर की ओर से सकल दिगम्बर जैन समाज का सामूहिक क्षमापना समारोह एक अक्टूबर को रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा। आचार्य, मुनि, आर्यिका माताजी सहित आचार्य सौरभ सागर के सानिध्य में दस दिन एवं उससे अधिक दिनों के उपवास करने वाले त्यागी व्रतियों का अभिनन्दन किया जाएगा। समारोह में पहुंचने के लिए मंदिरों एवं कॉलोनियों से नि:शुल्क बसों की व्यवस्था की गई है।
भगवान नमिनाथ का गर्भ कल्याणक दिवस
वहीं 32 दिन, 16 दिन के उपवास करनेवाले त्यागी व्रती व तपस्वियों को रविवार को मंदिरों से गाजे-बाजे से उतारा जाएगा। वहीं रविवार को ही 21वें तीर्थंकर भगवान नमिनाथ का गर्भ कल्याणक दिवस मनाया जाएगा।
Published on:
29 Sept 2023 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
