26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वकालत की प्रवेश परीक्षा 24 अक्टूबर को, 15 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन

राजस्थान में साढ़े तीन हजार से अधिक विधि स्नातक शामिल होने का अनुमान

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan high court advocates protest in jodhpur

दिल्ली के कोर्ट में विवाद के बाद जोधपुर के अधिवक्ताओं ने जताया विरोध, न्यायिक कार्यों में नहीं लिया भाग

जयपुर। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने अखिल भारतीय बार परीक्षा के आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 सितम्बर तक बढ़ा दी है। परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित होगी। पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल को होने वाली थी। राजस्थान में इस परीक्षा में साढ़े तीन हजार से अधिक विधि स्नातक शामिल होंगे, जो कि वकालत के लिए पंजीयन करा चुके हैं।
विभिन्न राज्यों की बार काउंसिल और विधि स्नातक छात्रों की ओर से कोरोना के कारण विधि महाविद्यालयों का शिड्यूल गडबड़ाने सहित अन्य परिस्थितियों का हवाला देकर इस परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया जा रहा था। प्रदेश में बार काउंसिल में एनरोलमेंट के लिए अब तक 3500 आवेदन मंजूर हो चुके हैं और कुछ प्रक्रियाधीन हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने हाल ही फैसला किया था कि इस बार परीक्षार्थियों को अखिल भारतीय बार परीक्षा के दौरान किसी किताब, नोट्स या अध्ययन सामग्री की अनुमति नहीं होगी। लेकिन बिना नोट्स के बेयर एक्ट्स ले जाने की अनुमति होगी।