Rajasthan की इस बेटी ने 12वीं में टॉप कर लिया, गणित समेत कई विषय में सौ में से सौ नंबर, फिर भी दुख के आंसू बहा रहा पूरा परिवार
जयपुरPublished: May 20, 2023 11:53:20 am
मैथ्स में उसके 100 में से 100 नंबर , फिजिक्स में 100 मे से 85 और केमिस्ट्री में 100 में से 92 नंबर आए हैं।


Gunjan
जयपुर
Rajasthan के बूंदी शहर में रहने वाली 17 साल की गुंजन की मां गायत्री देवी.... परसों रात से रोये जा रही है। हर कुछ देर में बेटी की मार्कशीट को उठाती है। पास ही रखी उसकी फोटो को गोद में रखती है और फिर आंसू बहने लग जाते हैं। गुजन के पिता मुकेश और उसके दो भाईयों का भी यही हाल है। बेटी ने टॉप कर लिया लेकिन माता पिता दुख के आंसू बहा रहे हैं। पूरा मामला बेहद इमोशनल है। परिवार के साथ साथ मौहल्ले के भी पूरे लोग अपने आंसू काबू नहीं कर पा रहे हैं।