17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रजाई में लिपटा था शव, देखते ही फैल गई सनसनी, बंगल में थी चप्पल की जोड़ी, कानों से निकल रहा था खून

फोर व्हीलर गाड़ी के टायरों के निशान मिले...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Feb 11, 2019

Murdered

जयपुर।

सिंवार मोड़, सिरसी रोड़ के निमेड़ा में विनायक सिटी में सूनसान जगह पर सोमवार को दो रजाई में लिपटा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने शव पड़ा देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर भांकरोटा थाना एसआई महीराम विश्नोई मय पुलिस जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना पुलिस उच्चाधिकारियों को दी। पुलिस ने मौके पर ही एफएसएल टीम को बुलाया। सूचना फोरेंसिक विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी पूरण प्रकाश, कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक पूरणमल शर्मा ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए।

मृतक का शव दो रजाई से लिपटा हुआ था। मृतक के शरीर के बंगल में चप्पल जोड़ी भी मिली है, मृतक के कानों से खून निकलने के धब्बे मिले, खून के धब्बों और मुंह पर चटियां लगी हुए थी। शव के पास एक फोर व्हीलर गाड़ी के टायर के निशान भी मिले है। फिलहाल मृतक के पास पहचान संबंधी दस्वावेज नहीं मिलने से शिनाख्तगी नहीं हो सकी।

पुलिस ने शव को एम्बूलेंस से सवाईमानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में डी फ्रिज में रखवाया है। भांकरोटा पुलिस थाना एसआई महीराम विश्नोई ने बताया कि निमेड़ा की विनायक सिटी में शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो शव रजाई में लिपटा हुआ मिला था। मृतक के शव के पास फोर व्हीलर गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले है। मृतक के पास पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिलने से शव की शिनाख्तगी नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाईमानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी।

पुलिस ने बताया कि मृतक ने करीब 30 वर्ष, रंग सांवला, कद-पांच फीट, सफेद क्रीम कलर की शर्ट, एडीडास लिखा काला रंग पजामा, हाफ बाजू की काले रंग की जैकेट पहने हुए था, मृतक के शरीर के पास काले रंग चप्पले भी मिली है। रंग साहुलिया से कैटरिंग मजदूर प्रतीत हो रहा है। प्रथमद़ष्टया पुलिस का मानना है कि मृतक की मौत किसी दूसरी जगह हुई हो और शव को शायद गाड़ी में लाकर सूनसान जगह को फायदा उठाकर यह डाल गये हो।