
Deaths from corona reduced after 72 days
Jaipur प्रदेश को कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर से राहत मिलने की उम्मीदें पुख्ता होने लगी हैं। हालांकि दो दिनों से संक्रमण के नए मामले स्थिर हैं, लेकिन मौतों की संख्या में अब बड़ी राहत मिली है। प्रदेश में 72 दिनों में बुधवार दूसरा दिन रहा, जब कोरोना से मौतों की संख्या 10 से कम पर रही। इससे पहले 13 जून को प्रदेश में 7 लोगों की ही मौत हुई थी। बुधवार को प्रदेश से 280 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं 9 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। इससे पहले दूसरी लहर में 4 अप्रेल तक एक दिन में मौतों की संख्या 2 तक ही थी। वहीं 5 अप्रेल को पहली बार यह दस की संख्या से पार, यानी 12 रही। इसके बाद 6 अप्रेल को 13, 7 अप्रेल को 12 की मौत हुई। इस पूरी महामारी के दौर में आठ अप्रेल को पहली बार एक दिन में सर्वाधिक 20 मौतें हुई। इसके बाद मई में यह संख्या 160 से पार तक रही। अब खास बात यह है कि पिछले दो दिनों में जयपुर जिले में एक भी कोरोना मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है।
एक्टिव केस 5 हजार से कम
बुधवार को राहत की बात यह भी रही कि एक्टिव केस 5 हजार से कम हो चुके हैं। अब राज्य में 4962 एक्टिव केस रहे हैं। वहीं तीन जिलों में संक्रमण सर्वाधिक रहा। इनमें जयपुर, हनुमानगढ़ और अलवर आगे रहे। जबकि 5 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। अन्य जिलों में नए संक्रमितों की संख्या 15 से भी कम रही।
यहां नहीं मिले मरीज
बारां, धौलपुर, डूंगरपुर, जालौर और टोंक में नए मरीजों की संख्या शून्य दर्ज की गई।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 58, अलवर में 49, हनुमानगढ़ में 30, जोधपुर 15, श्रीगंगानगर 14, अजमेर 12, बीकानेर 12, सीकर 11, सिरोही 10, बाड़मेर 8, झालावाड़ 8, पाली 8, कोटा 6, उदयपुर 6, भीलवाड़ा 5, झुंझुनूं 5, चूरू 4, दौसा 4, प्रतापगढ़ 3, नागौर 2, राजसमंद 2, जैसलमेर 2, सवाईमाधोपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, भरतपुर, करौली में एक-एक नया मरीज मिला है।
यहां हुई मौतें
बीकानेर में 3, उदयपुर 2, श्रीगंगानगर 2, प्रतापगढ़ 1, चित्तौड़गढ़ में एक की मौत दर्ज की गई है।
Updated on:
16 Jun 2021 07:53 pm
Published on:
16 Jun 2021 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
