
पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स पर वाद विवाद प्रतियोगिता
जयपुर, 24 अगस्त। पूर्णिमा विश्वविद्यालय जयपुर के बीबीए विभाग में मंगलवार को छात्रों के सार्वजनिक बोलने के कौशल को बढ़ाने,पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स , और अंग्रेजी पर पकड़ मजबूत बनाने पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभाग की एचओडी डॉ. मोनिका ओझा खत्री ने बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित इस
प्रतियोगिता में 52 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। क्या अनस्कूलिंग एक नई स्कूली शिक्षा है हां या नहीं शीर्षक से आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीबीए द्वितीय वर्ष की दीया आनंद, द्वितीय स्थान मनस्वी आर्य और तृतीय स्थान वैभव चौहान ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की एंकरिंग शिवाशीष नारायण ने की जबकि कार्यक्रम का संयोजन बीबीए के छात्र शिवंश और निशांत ने किया। इवेंट जज भव्या बोहरा और खुशिका नंदवाना थे। विभाग के सभी छात्र श्रोताओं के रूप में उपस्थित थे। विभाग की एचओडी डॉ. मोनिका ओझा खत्री और ट्यूटर डॉ. नेहा शर्मा ने छात्रों को पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स के टिप्स देते हुए पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपनी बात रखने को कहा।
Published on:
24 Aug 2021 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
