आयोग सूत्रों के मुताबिक कुछ उत्तर पर मिली आपत्तियों को आयोग स्वीकार कर संशोधित परिणाम जारी कर सकता है। ऐसी स्थिति में आयोग को मुख्य परीक्षा की तिथि दो से तीन महीने आगे बढ़ाना पड़ेगा। लेकिन एक बड़े अधिकारी का मानना है कि संशोधित परिणाम में जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित होंगे, सिर्फ उनके लिए मुख्य परीक्षा तीन महीने बाद अलग से आयोजन कराया जा सकता है।