21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्व फैसलों को त्रुटिरहित बनाने की पहल, निर्णय लेखन कार्यशाला आज से अजमेर में

राजस्व निर्णयों को त्रुटिरहित, गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी अतिरिक्त जिला स्तरीय अधिकारियों की निर्णय लेखन कार्यशाला आज से शुरू हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Aug 26, 2021

jaipur

revenue board rajasthan

जयपुर। राजस्व निर्णयों को त्रुटिरहित, गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी अतिरिक्त जिला स्तरीय अधिकारियों की निर्णय लेखन कार्यशाला आज से शुरू हो गई है। अजमेर के राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित निर्णय लेखन कार्यशालाओं में हर जिले से एक अतिरिक्त जिला कलेक्टर को शामिल किया गया है।

इन महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा
राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न सत्रों के दौरान विषय विशेषज्ञों की ओर से महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारियां दी जाएगी। आरआरटीआई के निदेशक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सुबह 10:30 बजे से कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इसमें राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। इसके पश्चात दोपहर में अधिवक्ता अशोक अग्रवाल निर्णय लेखन, राजस्व न्यायालयों में नामांतरण प्रक्रिया, राजस्व न्यायालयों की प्रक्रिया एवं राजस्व अधिकारी विषय पर विचार रखेंगे। अग्रवाल दोपहर 2:30 से अपील, रेफरेंस, रिवीजन एंड रिव्यु पर उद्बोधन देंगे। इसके पश्चात शाम 4 बजे से राजस्व मंडल सदस्य एसके पुरोहित निर्णय लेखन संदर्भ में विवेचना व विविध राजस्व न्यायालयों में अपराध प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों पर चर्चा करेंगे। शाम 5.15 बजे समस्या समाधान सत्र होगा।
कार्यशाला के दूसरे दिन 27 अगस्त की सुबह 10:30 बजे से पूर्व न्यायाधीश एचएसयू आसनानी निर्णयों की गुणवत्ता में सुधार के सुझाव, राजस्व मंडल सदस्य रामनिवास जाट राजस्थान भू राजस्व अधिनियमों पर विचार रखेंगे। शुक्रवार को दोपहर 1:15 से 1:30 बजे तक समस्या समाधान सत्र आयोजित होगा। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे से मण्डल सदस्य रामनिवास जाट निर्णय लेखन के संबंध में विवेचना करेंगे। शाम 4:00 बजे कार्यशाला का समापन होगा । समापन सत्र में राजस्व मंडल सदस्य विनीता श्रीवास्तव की ओर से प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।