
Rajasthan Election Result: राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सतीश पूनियां और रामलाल सहित कई दिग्गज पीछे
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का दंगल पूरा हो गया और अब कांग्रेस - भाजपा के हारे नेताओं और पूर्व प्रत्याशियों की नजरें लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने पर टिक गई है। ऐसे नेताओं ने अभी से प्रत्याशी बनने के लिए बड़े नेताओं के यहां अपनी- अपनी लॉबिंग शुरू कर दी है।
जयपुर में दोनों सीटों पर दौड़:
जयपुर में दो लोकसभा सीटें है। इनमें एक जयपुर और दूसरी जयपुर ग्रामीण की सीट है। पिछले दो चुनावों से इन दोनों सीटों पर भाजपा के सांसद बने थे। जयपुर शहर में रामचरण बोहरा और ग्रामीण में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जीते थे। अब राठौड़ तो विधानसभा सीट झोटवाड़ा से विधायक चुने जा चुके है। ऐसे में भाजपा को तो इस सीट पर नया चेहरा तलाशना होगा।
जयपुर की सीट पर कांग्रेस से इनकी नजर:
कांग्रेस में जयपुर की सीट पर सिविल लाइंस सीट से हारे पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, हवामहल से बहुत कम वोट से हारे आर आर तिवाड़ी, पूर्व सांसद महेश जाेशी की नजरें बताई जा रही है। हालांकि कई अन्य नेता भी टिकट की दौड़ में लगेंगे। खाचरियावास को भाजपा के गोपाल शर्मा ने 28 हजार वोट से हराया वहीं हवामहल से तिवाड़ी करीब नौ सौ वोटों से हारे थे। महेश जोशी का इस बार कांग्रेस ने टिकट काट दिया था।
भाजपा में भी शुरू हो गई लॉबिंग
भाजपा में जयपुर शहर में वर्तमान सांसद रामचरण बाेहरा के साथ ही पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक अशोक लाहोटी और कई अन्य नेताओं के नाम की चर्चा शुरू हो गई है। चतुर्वेदी को सिविललाइंस और लाहोटी काे विधानसभा का टिकट नहीं दिया गया था। ऐसे में ये अब लोकसभा के लिए दावेदारी कर सकते है।
जयपुर ग्रामीण में भी इन नेताओं के चर्चा:
कांग्रेस में जयपुर ग्रामीण सीट से पूर्व विधायक और मंत्री रहे राजेन्द्र सिंह यादव, विराट नगर से पूर्व विधायक इन्द्राज गुर्जर सहित कुछ और नेताओं के नाम की चर्चा शुरू हो गई वहीं भाजपा में सतीश पूनिया, राजपाल सिंह शेखावत और युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची सहित अन्य नेताओं के नाम सामने आने लगे है।
Published on:
11 Dec 2023 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
