
जयपुर Rajasthan Assembly Election 2023 : मुख्य सचिव उषा शर्मा भाजपा के निशाने पर आ गई है। उषा शर्मा को हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता से मिला और मुख्य सचिव को हटाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि उषा शर्मा 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाली थी। इससे पहले राज्य सरकार के उनके सेवा विस्तार का प्रस्ताव केन्द्र के भेजा था। प्रस्ताव मंजूर होने पर उषा शर्मा का सेवाकाल 31 दिसम्बर तक बढ़ाया हुआ है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देने के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने पत्रकारों से कहा कि उषा शर्मा का सेवाकाल राज्य सरकार की सिफारिश के आधार पर बढ़ाया गया था। इस तरह वे उपकृत अधिकारी की सूची में आती हैं। उसे लेकर हमने आपत्ति दर्ज करवाई है। आयोग के निर्देश में है कि चुनाव में स्क्रीनिंग कमेटी बनी है, जो निष्पक्ष चुनाव के साथ शिकायतों की सिफारिश आयोग को भेजती है। इस कमेटी की अध्यक्षता सीएस कर रही हैं। ऐसे में उन्हें एक दिन भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है। चुनाव की घोषणा के साथ ही उन्हें पद छोड़ देना चाहिए था। 2 जून 2013 के आयोग के निर्देशानुसार वे अधिकारी, जिनका सेवा काल बढ़ाया गया है, वे चुनाव सम्बंधित किसी भी कार्य से जुड़े हुए नहीं रह सकते हैं।
प्रसंज्ञान तो, बन सकती हैं दो स्थितियां
चुनाव आयोग भाजपा के ज्ञापन पर प्रसंज्ञान लेता है तो दो स्थिति बन सकती है। पहली तो यह कि मुख्य सचिव उषा शर्मा को छुट्टी पर भेज कर वरिष्ठतम अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपे। इससे पहले डीजीपी हरीश मीणा को लोकसभा चुनाव 2009 के दौरान छुट्टी पर भेजा गया था। उनके भाई नमोनारायण मीणा चुनाव मैदान मे थे। उस दौरान डीजी जेल पीके तिवाड़ी को डीजीपी का कार्यभार दिया गया था। छुट्टी पर भेजे जान के अलावा नया मुख्य सचिव भी नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि भाजपा के ज्ञापन पर जो निर्णय चुनाव आयोग करेगा उससे ही स्थिति स्पष्ट होगी।
आयोग को शिकायत
भाजपा व कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडलों ने बुधवार को चुनाव आयोग पहुंचकर एक दूसरे की शिकायत की। भाजपा ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के दौसा की जनसभा में प्रधानमंत्री के लिफाफे को लेकर दिए वक्तव्य को आचार संहिता का उल्लंघन बताया। वहीं, कांग्रेस नेता पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह व असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के भाषणों समेत आठ शिकायतें लेकर आयोग के सामने पहुंचे। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह के उस बयान की भी शिकायत की है, जिसमें उन्होंने कथित रूप से भाजपा के पक्ष में ज्यादा मतदान करने वाले बूथ प्रभारियों को 25-25 हजार रुपए देने का ऐलान किया था.
मुख्य सचिव बदले तो इनमें से होगा चयन
उषा शर्मा का कार्यकाल 31 दिसम्बर तक है। उनके हटाए जाने पर वहीं स्थिति बन रही है, जो जून 2023 में थी। वरिष्ठता में उनके बाद वीनू गुप्ता हैं। उनका भी रिटायरमेंट 31 दिसम्बर को ही है। इसके बाद वरिष्ठता में सुबोध अग्रवाल और वी. श्रीनिवास, शुभा सिंह व राजेश्वर सिंह हैं। वी. श्रीनिवास अभी केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। चुनाव से पहले नए मुखिया के चयन के लिए पैनल भेजा जा सकता है, जिसमें से अन्तिम निर्णय चुनाव आयोग ही करेगा।वी. श्रीनिवास अभी केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर है। चुनाव से पहले नए- मुखिया के चयन केलिए पैनल भेजा जा सकता है, जिसमें से अन्तिम निर्णय चुनाव आयोग ही करेगा।
Published on:
26 Oct 2023 07:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
