जयपुर. गहलोत राजपूत महासभा, मॉरिशस के तत्वावधान में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव में राजपूत सभा जयपुर के छह सदस्यीय प्रतिनिधि-मण्डल ने शिरकत की। समारोह में सभा अध्यक्ष राम सिंह राजावत विशिष्ट अतिथि एवं मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। राजपूत सभा अध्यक्ष राम सिंह एवं मेजबान केविन रघुनाथ ने प्रधानमंत्री का शॉल ओढ़ा कर महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा भेंट की। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों की सांझा संस्कृति को रेखांकित कर इसे गौरवमय अवसर बताया। सभा अध्यक्ष राजावत ने अपने भाषण में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि प्रताप भारत-मॉरिशस की सांझा धरोहर एवं संस्कृति के प्रतीक हैं जो हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत हैं और देश रक्षा के लिए हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
इस अवसर पर मॉरिशस राजपूत महासभा और राजपूत सभा जयपुर के मध्य एक संधि-पत्र हस्ताक्षरित हुआ जिसमें वैदिक क्षात्र-धर्म के संवर्धन-संरक्षण, युवा शिक्षा व व्यवसाय, वोकेशनल प्रशिक्षण, सूचना प्रोघोगिकी, सामाजिक-सांस्कृतिक और समाज कल्याण के आयामों में परस्पर सहभागिता, सहयोग के आदान-प्रदान करने पर सहमति बनी। प्रतिनिधि मण्डल में सभा अध्यक्ष के अलावा संगठन मंत्री धीर सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह मूंडरू, कार्यकारिणी सदस्य नटवर सिंह रोयल, लोकेंद्र सिंह लोटवाड़ा, अजयपाल सिंह पचकोडिया शामिल रहे।