
दशकों तक जिसे बीमारू कहकर चिढ़ाया, उस राजस्थान को हम विकसित भारत का मजबूत आधार बना रहे हैं-मोदी
जयपुर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया। इसके बाद धनावड़ में आयोजित जनसभा में मोदी ने विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि दशकों तक राजस्थान को कुछ लोगों ने बीमारू राज्य कहकर चिढ़ाया है, लेकिन अब भाजपा राजस्थान को विकसित भारत का सबसे मजबूत आधार बना रही है। यह एक्सप्रेस-वे राजस्थान को ताकतवर बनाने का काम करेगा। इससे राजस्थान सीधे गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से जुड़ेगा। यानि राजस्थान में उद्योग लगाना आसान हो जाएगा।
यह तो ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी है
जनसभा में उमड़ी भीड़ को लेकर मोदी ने आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में भाजपा की जीत को लेकर इशारा भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ने कहा कि यह तो ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी हैं। ये भीड़ देखकर मैं कह रहा हूं कि ये तो ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी है। इस विशाल जन सागर और राजस्थान के इस प्यार व आशीर्वाद के लिए मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं।
तब आस्था का उत्सव था आज विकास का उत्सव
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत मीन भगवान, मैया कैला देवी, देवधाम जोधपुरिया, पंच महादेव, मेहंदीपुर बालाजी, प्रेत राज सरकार, भैरव जी महाराज के जयकारे और राजस्थानी भाषा के वक्तव्य के साथ की। उन्होंने कहा कि मेहंदीपुर बालाजी न म्हारो प्रणाम, देवनगरी दौसा री जनता न म्हारी राम राम। कुछ दिन पहले ही मुझे भीलवाड़ा में भगवान देवनारायण के 1111वें अवतरण दिवस का हिस्सा बनने का अवसर मिला। अब मीन भगवान की धरती पर आने का अवसर मिला। तब आस्था का उत्सव था आज विकास का उत्सव है।
राजस्थान शूरवीरों की धरती
मोदी ने कहा कि राजस्थान की यह धरती शूरवीरों की धरती है। यहां का बच्चा-बच्चा मां भारती की रक्षा के लिए समर्पित है। यहां के बच्चे-बच्चे का सपना रहा है कि भारत दुनिया में किसी से भी कम ना हो। आपके इसी सपने को पूरा करने के लिए अब भारत ने विकसित बनने का संकल्प लिया है। बीते नौ वर्षों से केंद्र सरकार रोड, रेल, गरीबों के लिए घर, हर घर में जल, बिजली जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर पर खूब सारा पैसा खर्च कर रही हैं। पहले की सरकारें रेल, रोड बनाने में जितना खर्च करती थी, उससे कई गुणा ज्यादा खर्च भाजपा सरकार कर रही है। इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे राजस्थान को भी हो रहा है।
Published on:
12 Feb 2023 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
