जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दौसा के समीप धनावड़ रेस्ट एरिया में आकर देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लालसोट-दौसा-सोहना खण्ड का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सभा दोपहर एक बजे से शुरू हो जाएगी, हालांकि पीएम मोदी करीब दो बजे पहुंचेंगे। पहले चरण में चालू हो रहे एक्सप्रेस-वे की लंबाई 247 किलोमीटर है तथा 12 हजार 173 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। एक्सप्रेस वे की शुरूआत से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका एक वीडियो शेयर किया। एक्सप्रेसवे के नाइट व्यू को दिखाते हुए उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।