
समायोजित कार्मिकों को बैंक वेतनमान,भत्ते, सुविधाओं की मांग
सहकारी बैंकों में स्पिनफेड से समायोजित कार्मिकों की बैठक आयोजित
समान पद पर मिले समान वेतन
जयपुर। ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलॉइज यूनियन की सहकारी बैंकों में स्पिनफेड से समायोजित कार्मिकों की बैठक ईश्वर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गई। जिसे यूनियन के महासचिव सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय सहकारी बैकों व प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों में स्थाई रूप से समायोजित स्पिनफेड सहायक कर्मियों को बैंक सहायक कर्मचारी के रूप में वेतनमान, मंहगाई, दफ्तरी,साइकिल सवार, केश पियोन भत्ते,ठंडी व गर्म वर्दी,वर्दी धुलाई भत्ते सहित बोनस भुगतान किए जाने की मांग की। उनका कहना था कि एक ही संस्था में समान पद पर कार्यरत कर्मियों के अलग अलग दो वेतनमान व अलग अलग सेवा शर्ते नहीं हो सकती। समान काम समान वेतन के तहत समायोजित कर्मियों को भी बैंक वेतनमान का भुगतान किया जाना जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से सहकारी बैंकों में कारोबार व्यवसाय के नए मॉडल लागू करने पेशेवर योग्य अधिकारियों की नियुक्ति करने, जवाबदेह व पारदर्शीता के साथ आधुनिकीकरण करने,कुशल प्रबंधकीय व्यवस्था कायम करने के लिए दागी,अयोग्य व अपात्र अधिकारियों को बैंकों से हटाने,गबन घोटालों की जांच सहकारी अधिकारियों की बजाय किसी तीसरी निष्पक्ष जांच एजेंसी से कराने की भी किसानों व सहकारिता आंदोलन के हित सख्त जरूरत बताई। उन्होंने सहकारी बैंक कार्मिकों से सहकारी बैंकों की आर्थिक सुदृढ़ता, कार्मिक हितों की रक्षा व सदस्य किसानों की सुरक्षा के लिए यूनियन के साथ संगठित होने का आह्वान किया।
Published on:
10 Oct 2021 01:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
