
जयपुर, 3 जून
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एम्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा को आगे बढ़ाए जाने की मांग की है। परिषद के महामंत्री होशियार मीणा ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा मेडिकल स्नातकों से 100 दिनों के लिए कोविड ड्यूटी में सम्मिलित होने का अनुरोध किया था। साथ ही नीट पीजी की परीक्षा को 31 अगस्त तक स्थगित करने तथा परीक्षा आयोजित करने से कम से कम 1 माह पूर्व सूचना देने की घोषणा भी की गई थी। साथ ही एम्स के द्वारा भी नीट पीजी की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था लेकिन परीक्षा से मात्र 18 दिन पूर्व 16 को जून आईएनआई सीईटी परीक्षा की नई तिथि एम्स ने घोषित की है जिससे छात्र समुदाय में असमंजस की स्थिति बनी हुई है इसलिए परिषद का मानना है कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए कम से कम एक माह का समय दिया जाए। परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि, कोविड महामारी में सेवा दे रहे मेडिकल स्नातकों को अचानक परीक्षा देने के लिए बाध्य करना उचित नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय से अभाविप यह मांग करती है कि परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए जिससे परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
Published on:
03 Jun 2021 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
