
naresh meena
सचिन पायलट समर्थक कांग्रेस नेता नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर समर्थकों का हंगामा जारी है। एक पुलिस इंस्पेक्टर की नौकरी पर संकट आ चुका है। उन्हें लाइन हाजिर किया जा चुका है। राजस्थान सरकार से मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ बारां में बड़ा प्रदर्शन हुआ है। अब जयपुर में भी मीणा के समर्थक राजस्थान विश्वविद्यालय में पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं। वहां पर उनके हाथों में पेट्रोल से भरी बोतल भी है। पुलिस और प्रशासन अधिकारियों की समझाइश जारी है।
टंकी के नजदीक बढ़ाई पुलिस सुरक्षा
बताया जा रहा है कि देर रात करीब बारह बजे के बाद प्रदर्शनकारी पानी की टंकी पर चढ़े हैं। इनमें तीन से चार युवक शामिल हैं। उनमें से एक ने आज सुबह फेसबुक लाइव कर मीणा के अन्य समर्थकों को पानी की टंकी पर साथ देने के लिए बुलाया। उसने कहा कि जो भाई बारां नहीं पहुंच सके थेए वे जयपुर आ जाओण्ण्ण्। यहां पानी की टंकी पर इंतजार किया जा रहा है। लाइव को ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंए ताकि ज्यादा से ज्यादा समर्थक जुट सके। हालांकि फेसबुक लाइव के बाद ही पुलिस पहुंच गई और टंकी के आस.पास सुरक्षा बढ़ा दी गई।
गौरतलब है कि मंगलवार को इसी तरह का प्रदर्शन बारां जिले में भी हुआ। वहां पर भी कलक्ट्री के नजदीक कुछ समर्थक पानी की टंकी पर चढ़ गए और रिहाई की मांग करने लगे। ऐसे में पुलिस ने काफी प्रयास के बाद उनको समझाकर नीचे उतारा।
सरमथुरा इलाके में भी प्रदर्शन जारी
इधर, धौलपुर जिले में भी नरेश मीणा को लेकर समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है। धौलपुर जिले के सरमथुरा इलाके में भी नरेश मीणा के समर्थक पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए। वहां से नरेश मीणा की रिहाई की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने समझाइश की कोशिश कीए लेकिन बात नहीं बनी।
यह है मामला
छात्र नेता नरेश मीणा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समर्थक हैं। वह दौसा जिले का रहने वाला है। सचिन पायलट के जन्मदिन पर बिना किसी अनुमति के बारां जिले में किसानों के समर्थन में बड़ी वाहन रैली निकाली। रैली शहर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरी तो अफसरों के होश उड़ गए। कई किलोमीटर के बाद रैली को काबू कर रोका जा सका। इस मामले में पुलिस ने राजकार्य में बाधा समेत अन्य मामले में नरेश मीणा पर केस दर्ज किया। अब बारां जिले की मोठपुर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। मोठपुर थाने में पेशी के दौरान दो दिन पहले जब वह थाने पहुंचा तो वहां थानाधिकारी ने नरेश मीणा को झुककर नमस्कार किया। इस पर एसपी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया। अब समर्थक नरेश मीणा को रिहा करने के अलावा पांच अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें दर्ज मुकदमें वापस लेने समेत अन्य मांग शामिल हैं।
Published on:
20 Sept 2023 01:33 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
