
सेजल सावलिया के ब्राइडल मेकअप की डिमांड, इन टॉ
[ ] एमयूए सेजल सावलिया के ब्राइडल मेकअप की डिमांड, इन टॉप ब्रांड्स के साथ कर चुकी हैं काम।
सोशल मीडिया पर इन दिनों टैलेंटे से अपनी पहचान बना गुजरात की एक मशहूर मैकअप आर्टिस्ट सेजल सावलिया देश भर में अपना जादू बिखेर रही हैं। उनके मेकअप लुक को आम जनता के साथ टॉप ब्रांड्स भी खूब पसंद कर रहे।
बता दें कि, सेजल असोपालव, काजल कॉउचर, वस्त्रा, वृत्ति बुटीक, श्री राधा रानी, एनपीजे ज्वैलर्स, प्राप्ति मेहता और कई अन्य ब्रांडों के साथ काम कर चुकी हैं। हालांकि, जब इन ब्रांडों ने अपना अभियान चलाया, तो मॉडल्स पर सेजल द्वारा किए गए मैकअप लुक को सभी ने सराहा।
हाल ही में, सेजल ने कपड़ों के ब्रांड श्री राधारानी बुटीक के ब्राइडल कलेक्शन के लिए काम किया था। इस दौरान उनके द्वारा किए गए ब्राइडल मेकअप और हेयरस्टाइल पूरे इंटरनेट पर वायरल हुए।
वह कहती हैं, "जब आप किसी हस्ती या ब्रांड के साथ काम करते हैं, तो आप की पर्सनैलिटी विकसित होती है। मैकअप इंडस्ट्री में सबसे अच्छी बात यह है कि आप सीखते हैं कि हर कस्टमर की जरूरत क्या है, जिससे उनकी खुशी समझ आती है।"
सेजल अपने इंस्टाग्राम पेज @sejar_savalia22 पर मेकअप और हेयरस्टाइलिंग की टिप्स शेयर करती हैं। उन्होंने किंजल दवे, श्रद्धा डांगर और गीता बेन रबारी जैसी मशहूर हस्तियों के साथ भी काम किया है।
वह इंस्टाग्राम पर कई ब्राइडल ब्रांड्स जैसे वेडिंगसूत्र, POPxo वेडिंग, द वेडिंग रेसिपी, विट्टीवोज़, शादी विश, वेडमीगुड, विट्टी वेडिंग, वेडिंग वायर इंडिया और शादी सागा से जुड़ी हैं। आर्टिस्ट सेजल ब्यूटी क्लिनिक की संस्थापक भी हैं। वैसे, इंडिया में ब्यूटी इंडस्ट्री 1 ट्रिलियन रुपये है।
Published on:
03 Oct 2023 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
